सिंडीकेट सदस्यों के चुनाव को लेकर शिक्षकों ने कुलपति से की मांग

रूद्र ना० यादव/25 मई 2012
मंडल विश्वविद्यालय से संबद्ध चार दर्जन से अधिक शिक्षकों ने विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिखकर कहा कि इसी 26 मई को सीनेट कि बैठक बुलाई गयी थी जिसमें शिक्षक एवं गैर-शिक्षक कोटि से सिंडीकेट सदस्यों का चुनाव एवं अन्य निकायों का चुनाव होना था.कतिपय कारणों से महामहिम कुलाधिपति के आदेश से प्रस्तावित बैठक अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गयी है.चुनाव लगभग दस वर्षों के बाद हो रहा था.इस कोटि के सदस्यों के अभिषद में नहीं रहने के कारण शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्रों की समस्याओं का निदान ठीक ढंग से नहीं हो पा रहा था.चुनाव की प्रक्रिया की पहल एक स्वागतयोग्य कदम था.परन्तु मतदाता सूची में कथित त्रुटियों के मद्देनजर कुलाधिपति के आदेश से अभिषद चुनाव के स्थगन से हम मर्माहत हैं.
  शिक्षकों ने कुलपति से आग्रह किया कि चुनाव संहिता के अनुसार मतदाता सूची में हुए कथित गडबड़ी एवं अनियमितताओं का तत्काल निवारण करवा कर चुनाव प्रक्रिया को 15 दिनों के भीतर तार्किक परिणीति तक पहुंचाया जाय जिससे शिक्षकों, छात्रों तथा कर्मचारियों के सामूहिक हितों की रक्षा हो सके.
   कुलपति को लिखे पत्र पर कपिलदेव प्रसाद यादव, अध्यक्ष वि०वि० संघ, जयप्रकाश यादव, सीनेटर तथा अन्य कई शिक्षकों के हस्ताक्षर मौजूद थे.
सिंडीकेट सदस्यों के चुनाव को लेकर शिक्षकों ने कुलपति से की मांग सिंडीकेट सदस्यों के चुनाव को लेकर शिक्षकों ने कुलपति से की मांग Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 25, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.