मधेपुरा नगर परिषद् के वार्डों के लिए भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों के किस्मत का ताला कल आठ बजे के बाद से खुलना शुरू हो जाएगा और दोपहर होते-होते प्रत्याशियों के खिले और मुरझाए चेहरे जनता के सामने होंगे.मधेपुरा नगर परिषद् क्षेत्र के इवीएम को बी.एन.मंडल स्टेडियम में तैयार वज्रगृह में और मुरलीगंज नगर पंचायत के ईवीएम को स्थानीय कला भवन के वज्रगृह में रखा गया.वज्रगृह की सुरक्षा में पुलिस के सक्रिय जवान लगाये हैं.बी.एन.मंडल स्टेडियम और कला भवन में ही मतगणना केन्द्र बनाये गए हैं जहाँ कल की गिनती संपन्न कराई जायेगी.
उधर क्षेत्र में प्रत्याशियों के अपने-अपने दावे हैं.कुछ को छोड़कर बाक़ी जीतने के दावे कर रहा है.स्थिति ये बनी है कि हरेक वार्ड से दो-चार कह रहे हैं कि उनकी जीत सुनिश्चित है.अटकलों का बाजार गर्म है पर एक सच यह भी है कि जीतने की दौड़ में आगे रह रहे प्रत्याशियों के भी दिल की धड़कन तेज हो चुकी है.सूत्रों के मुताबिक का शनिवार होने की वजह से कुछ प्रत्याशियों के द्वारा शनि ग्रह को शांत करने हेतु पंडितों का भी सहारा लिया जा रहा है.प्रत्याशी समर्थक आज से ही अबीर-गुलाल की व्यवस्था भी कर रहे हैं क्योंकि कल का दिन ‘निर्णय का दिन’ जो है.
कल 8 बजे के बाद होगा किस्मत का फैसला:वज्रगृह सुरक्षित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 18, 2012
Rating:

No comments: