वार्ड नं० 17 लक्ष्मीपुर मुहल्ला में निवर्तमान को मिल रही है कड़ी चुनौती

चुनाव संवाददाता/०७ मई २०१२
मधेपुरा के सभी २६ वार्ड में चुनाव लड़ रहे रहे सभी प्रत्याशियों के दिल की धड़कन बढ़ चुकी है.मतदाता पिछली बार की तरह इस बार भी अपने पत्ते अभी खोलना उचित नहीं समझते हैं.मधेपुरा टाइम्स चुनाव को लेकर विभिन्न वार्डों का दौरा कर रही है और वार्डों में मतदाताओं के अब तक के रुझान को टटोल कर प्रत्याशियों की ताजा स्थिति जानने का प्रयास कर रही है.
   वार्ड नं-१७, मधेपुरा का एक महत्वपूर्ण वार्ड, जिसमें शिक्षित मतदाताओं की संख्यां ज्यादा है, में फिजां बदली-बदली सी लग रही है.यहाँ मतदाताओं की नब्ज टटोलने पर ऐसा लग रहा है कि अब तक मुख्य टक्कर निवर्तमान वार्ड पार्षद आशा श्रीवास्तव और अशोक कुमार सिन्हा में हैं.मालूम हो कि इस वार्ड में स्व० दिनेश श्रीवास्तव पिछली बार वार्ड पार्षद चुने गए थे.उनके अचानक निधन के बाद फिर से वार्ड पार्षद का चुनाव हुआ था जिसमें उनकी पत्नी आशा श्रीवास्तव को सहानुभूति वोट मिले थे और पिछले चार साल से ये इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.आशा श्रीवास्तव बताती हैं कि उन्होंने पिछले चार साल में वार्ड के विकास के लिए बहुत कुछ किया और फिर से यदि मौका मिला तो कई अन्य बचे महत्वपूर्ण कार्य वे करेंगी.
   पर वार्ड के कई लोग इनके काम से खुश नहीं हैं.कुछ ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि २००८ के प्रलयंकारी बाढ़ के दौरान इन्होने वार्ड के लिए कुछ नहीं किया.वार्ड में नालों की स्थिति भी बदतर है और वार्ड का विकास इनके समय में नहीं हो पाया.
    वार्ड के ही निवासी अशोक कुमार सिन्हा इस बार इनके मुख्य प्रतिद्वंदी के रूप में उभरकर सामने आये हैं.सामजिक कार्यों में काफी दिनों से अपनी भागीदारी दिखा रहे अशोक कुमार सिन्हा कहते हैं कि जिस उम्मीद से पिछले वार्ड पार्षद को चुना था वह उम्मीद पूरी नहीं हुई.वार्ड के विकास में कई अनियमितता बरती गयी और पिछले वार्ड पार्षद की ओर से विकास में पूरी कोताही बरती गयी.हारकर उन्होंने यहाँ के कुछ लोगों की मदद से विधायक और विधान पार्षद के मद से कुछ कार्य करवाए.नगर परिषद् के मद से इस वार्ड में नाममात्र का ही काम हुआ है.समाजशास्त्र से बीए और एमबीए की डिग्री हासिल कर चुके अशोक कहते हैं कि वार्ड की जनता के अनुरोध पर वे इस बार मैदान में हैं.
   लक्ष्मीपुर मोहल्ला यानी वार्ड नं० १७ में कुल मिलाकर पांच प्रत्याशी मैदान में हैं.आशा श्रीवास्तव और अशोक कुमार सिन्हा के अलावे ओकेश कुमार, किशोर कुमार श्रीवास्तव और संजीव कुमार संजू भी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं.अब देखना है कि चुनाव तक में ऊंट किस करवट बैठता है और क्या विकास का रोना रो रहे वार्ड की जनता सही प्रत्याशी चुनने में सफल हो पाती है?
(सुनें इस वीडियो में दोनों प्रमुख प्रत्याशी को,यहाँ क्लिक करें.)
वार्ड नं० 17 लक्ष्मीपुर मुहल्ला में निवर्तमान को मिल रही है कड़ी चुनौती वार्ड नं० 17 लक्ष्मीपुर मुहल्ला में निवर्तमान को मिल रही है कड़ी चुनौती Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 07, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.