रूद्र ना० यादव/०६ मई २०१२
इस हत्या को नृशंस हत्या तो कहा ही जा सकता है.पीडब्ल्यूडी मधेपुरा में अनुसेवक के पद पर कार्यरत देवेन्द्र यादव को पहले तो मार कर बेहोश कर दिया गया फिर उसके शरीर पर तेल छिड़क कर ऊपर से बांस-बत्ती डालकर जिन्दा जला डाला.
घटना के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया कि मुरलीगंज के खाड़ी परमानन्दपुर के रहटा टोला के देवेन्द्र यादव के पुत्र संतोष ने दूसरी शादी कर ली और दूसरी पत्नी के साथ ही रहने लगा था.देवेन्द्र संतोष की पहली पत्नी का पक्ष लिया करता था और उसे भरण-पोषण में भी सहायता किया करता था.ये बात संतोष को और उसके ससुरालवालों को नागवार गुजरी.विवाद बढ़ जाने पर कल बेटे संतोष और उसके ससुरालवालों ने देवेन्द्र को पंचायत करने उसी के घर बुलाया और फिर इस लोमहर्षक घटना को अंजाम दिया.लोगों के पहुँचने तक देवेन्द्र जलकर मर चुका था.घटना के बाद से हत्यारे वहां से फरार हैं और पुलिस मामले की अग्रिम जांच कर रही है.
लोमहर्षक हत्या से दहला जिला
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 06, 2012
Rating:
akhilesh, vivekanand, vikash ko meri shubhkamnayen tatha Badhaian......
ReplyDelete