मधेपुरा के आरक्षी अधीक्षक सौरभ कुमार शाह ने आज
चौसा थाना का निरीक्षण किया.निरीक्षण में उन्होंने लंबित मामलों के त्वरित
निष्पादन के लिए चौसा के पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.आरक्षी अधीक्षक
ने थाना में कई घंटे रहकर विभिन्न फाइलों को देखते रहे और कई मामलों में संतोषप्रद
प्रगति नहीं होने पर असंतोष भी जताया.साथ ही उन्होंने थाना को संसाधन से लैश करने
तथा जनता के सहयोग की जरूरत पर भी बल दिया.उन्होंने कहा कि अपराधियों पर लगाम
लगाने में मधेपुरा पुलिस सक्षम है.
मालूम
हो कि चौसा थाना पूर्व में जिले का सबसे अधिक अपराधग्रस्त इलाका माना जाता था.विगत
कुछ दिनों से थाने में फिर से लूट-पाट जैसी घटनाएं देखी जा रही है.स्थानीय कई लोग
चौसा पुलिस की निष्क्रियता बढते अपराध का कारण मान रहे हैं.ऐसे में आरक्षी अधीक्षक
के द्वारा चौसा थाना को दिए गए कई दिशानिर्देश यहाँ बेहतर क़ानून व्यवस्था के लिए
कारगर साबित हो सकता है.
एसपी ने किया चौसा थाना का निरीक्षण
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 22, 2012
Rating:
No comments: