प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का हुआ शिलान्यास,पचरासी बनेगा पर्यटनस्थल

 आरिफ आलम/१५ अप्रैल २०१२
चौसा प्रखंड के लौआलगान में आज एक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास किया गया.लालजी साह अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास विधि एवं योजना मंत्री नरेंद्र ना० यादव के हाथों हुआ.लालजी साह के परिवार के द्वारा दिए गए भूमि पर इस स्वास्थ्य केन्द्र के शिलान्यास के बाद मंत्री ने लालजी साह उत्क्रमित मध्य विद्यालय में छात्राओं के बीच सायकिल राशि का वितरण किया.इस अवसर पर उनके साथ स्कूल के प्रधानाध्यापक मो० गयासुद्दीन, चौसा प्रखंड अध्यक्ष मनोज प्रसाद, सचिव डा० नरेश ठाकुर निराला, छात्र संघ के अध्यक्ष अबू सालेह सिद्दिकी, बीस सूत्री के अध्यक्ष डा० अम्बिका प्रसाद गुप्ता तथा कई जदयू कार्यकर्ता भी उपस्थित थे. लौआलगान के इन कार्यक्रम के पश्चात मंत्री श्री यादव पचरासी मेला भी गए जहाँ उन्होंने कहा कि पचरासी को पर्यटन स्थल बनाने हेतु राशि भी मिल चुकी है और ये जल्द ही पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा.
      देखा जाय तो क्षेत्र में कई मामलों में शिलान्यास तो हो जाते हैं पर सरकार के लोग इसे अच्छी तरह भुनाने के लिए चुनाव का इंतजार करते हैं.पचरासी जैसे महान आस्था के केन्द्र का राशि मिल जाने के बाद भी अब तक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित न हो पाना यहाँ के लाखों श्रद्धालुओं की आस्था को नजरअंदाज करने जैसा है.पूरे चौसा क्षेत्र का विकास अभी भी कई मामलों में काफी पीछे है.जरूरत है सच्चे मन से विकास के प्रयास करने की.
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का हुआ शिलान्यास,पचरासी बनेगा पर्यटनस्थल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का हुआ शिलान्यास,पचरासी बनेगा पर्यटनस्थल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 15, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.