संवाददाता/२३ अप्रैल २०१२
भारत के जाने-माने एथिकल हैकर राहुल त्यागी का दो
दिनों का सेमिनार कल शाम में समाप्त हो गया.सेमिनार समाप्ति के बाद मधेपुरा टाइम्स
ने सेमिनार से बाहर निकल रहे लोगों में से जब कुछ लोगों ये पूछा कि इस सेमिनार से
उन्हें कितना लाभ पहुंचा है तो अधिकाँश का जवाब था कि ये दो दिन उनकी जिंदगी के
यादगार पल हैं.कम्प्यूटर और इंटरनेट के बिलकुल नए पहलूओं से राहुल सर ने अवगत
कराया और आज के बाद से कम्प्यूटर का प्रयोग वे नए ढंग से कर सकेंगे.
आज मधेपुरा
से विदा लेने से पहले कल शाम राहुल त्यागी के प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल के
जवाब में उन्होंने कहा कि जल्द ही समिधा ग्रुप का मधेपुरा में कम्प्यूटर शिक्षा में आना
मील का पत्थर साबित होगा.ये संगठन मधेपुरा सहित कोसी के इलाके में खासकर गरीब
छात्र-छात्राओं के लिए काफी कारगर होगा.समिधा ग्रुप को ऐसा कदम उठाने के लिए
शाबासी देनी चाहिए.मालूम हो कि बिहार इंटरनेट सिक्यूरिटी ग्रुप के एक सदस्य संदीप
सांडिल्य के द्वारा मधेपुरा में कम्प्यूटर शिक्षा में समिधा ग्रुप की शुरुआत एक
संस्थान के रूप में की जा रही है.
मीडिया से मुखातिब होते
हुए उन्होंने कहा कि दो दिनों में यदि लोगों ने इतना ज्यादा सीखा तो ये मधेपुरा के
लोगों का मेंटल लेवल था.मैं सोचता था कि यहाँ के लोग ६०% सीख्नेंगे पर मुझे खुशी
है कि उन्होंने ९०% तक सीखा.यहाँ अब तक कोई कारगर सिखाने वाली संस्था नहीं होने के
कारण थोड़ी कमी रही है,पर बिहार इंटरनेट सिक्यूरिटी ग्रुप यहाँ अच्छा काम रही
है.छात्रों को अपने में कुछ अलग गुण लाने के प्रयास करने चाहिए.पढ़ाई काफी
महत्वपूर्ण है,पर एक्स्ट्रा नॉलेज होनी चाहिए ताकि वे आसानी से कहीं जॉब ले सके.
ऐसे में इंटरनेट उनके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है.
(सुनें इस वीडियो में प्रेस वार्ता के दौरान राहुल त्यागी ने क्या कहा? यहाँ क्लिक करें)
(सुनें इस वीडियो में प्रेस वार्ता के दौरान राहुल त्यागी ने क्या कहा? यहाँ क्लिक करें)
कम्प्यूटर शिक्षा में समिधा ग्रुप होगा कारगर: राहुल त्यागी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 23, 2012
Rating:
He is an another person who enjoyed coming Madhepura. .
ReplyDeleteIt's great of coming people like him in Madhepura. .