मंडल कारा मधेपुरा की स्थिति बहुत ही नारकीय है.इसके अंदर चारों तरफ गंदगी भरी हुई है.कैदियों को क्षमता से अधिक जानवरों की तरह ठूंस कर रखा गया है.यहाँ के जेलर की भी स्थिति ठीक नहीं है.जेलर कारा के सुधार पर उचित ध्यान नहीं देते हैं.जेल की दीवारें कमजोर है और मरम्मत के नाम पर दीवारों पर से प्लास्टर झाड़ दिए गए है जो काफी दिनों से वैसे ही पड़ा है.यहाँ तक कि जेलर डिस्ट्रिक्ट लेवल मोनीटरिंग कमिटी की बैठक में न्यायालय भी नहीं आते हैं.इसी बुधवार को जब मधेपुरा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश मो० अकरम रिजवी ने मंडल कारा का निरीक्षण किया तो वहां की स्थिति से काफी असंतुष्ट हुए.निरीक्षण के बाद कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिला जज ने पत्रकारों से बात करते हुए वहां की नारकीय स्थिति के बारे में बताया.उन्होंने यह भी कहा कि वे आईजी (प्रिजन), बिहार से अनुरोध करेंगे कि वे खुद आकर मधेपुरा जेल का निरीक्षण करें और यहाँ के जेल के सुधार के लिए आवश्यक कदम उठायें.
उन्होंने आगे यह भी कहा कि यहाँ के कैदी काफी अच्छे हैं वर्ना जेल की स्थिति कभी भी विस्फोटक हो सकती है.
मधेपुरा जेल की स्थिति है नारकीय:डीजे
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 16, 2012
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 16, 2012
Rating:

No comments: