संवाददाता/१६ मार्च २०१२
वैसे तो पल्स पोलियो अभियान पूरे जिले में मिलाजुलाकर अच्छी तरह से चलने की सूचना है,पर जिला मुख्यालय से सबसे दूर के प्रखंड चौसा में ये अभियान और भी बेहतर ढंग से चल रहा है.आज से इस माह के २० तारीख तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान का उदघाटन चौसा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा० अजीत कुमार चौसा के मुसहरी महादलित स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चे को पोलियो ड्रॉप पिला कर किया.इस मौके पर उनके साथ यूनिसेफ के अधिकारी मो० राशिद तथा आंगनबाड़ी केन्द्र की सेविका तथा सहायिका भी उपस्थित थी.मो० राशिद ने मधेपुरा टाइम्स को जानकारी दी कि चौसा में पल्स पोलियो अभियान की सबसे बड़ी विशेषता यहाँ एक भी ‘ड्रॉप आउट’ नहीं होना है.आंगनबाड़ी केन्द्रों की मदद से यहाँ हर महीने में पांच दिनों तक चलने वाला ये अभियान बिलकुल ही सुचारू रूप से चलता है.
चौसा में पल्स पोलियो अभियान चल रहा है सुचारुरूप से
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 16, 2012
Rating:
No comments: