अब गरीब और महादलित छात्र-छात्राएं सीख रहे हैं ‘टैली’

संवाददाता/१६ मार्च २०१२
जिले में कम्प्यूटर के विकास के लिए ये एक अच्छा कदम साबित हो सकता है.जिला मुख्यालय स्थित आजादनगर के कम्प्यूटर सिटी सेंटर में टैली एकेडमी के सौजन्य से बीपीएल छात्र-छात्राओं को एकाउंटिंग कोर्स टैली की मुफ्त जानकारी दी जा रही है.इतना ही नहीं केन्द्र सरकार की MORD योजना के तहत चलने वाले इस कोर्स के साथ छात्र-छात्राओं को सरकार की ओर से मुफ्त में खाना भी खिलाया जा रहा है और आने-जाने का भाड़ा भी संस्थान के माध्यम से दिया जा रहा है. कम्प्यूटर सिटी सेंटर की निदेशक ज्योति शिखा ने बताया(सुनें इस वीडियो में,यहाँ क्लिक करें) कि अभी इस योजना के तहत हमारे सेंटर से ५५ छात्र-छात्राएं लाभ ले रहे हैं और उनमें गजब का उत्साह भी देखा जा रहा है.बिहार में सिर्फ दस जिलों में चलने वाले इस योजना में छात्र टैली की सही जानकारी ले सकें इसके लिए पहले बेसिक कम्प्यूटर कोर्स की जानकारी भी इन्हें मुफ्त में दी जा रही है.योजना की सफलता के लिए अकाउंट और टैली के एक्सपर्ट को इसमें प्रशिक्षण देने का काम सौंपा गया है.तीन महीने के इस कोर्स में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति भी शत-प्रतिशत देखी जा रही है. 
   संस्था के सुसज्जित लैब रूम में छात्र-छात्राओं की रुचि को देखकर लगता है कि केन्द्र सरकार की इस अतिमहत्वाकांक्षी योजना यहाँ सफलीभूत हो रही है,वर्ना जिले के अधिकाँश कम्प्यूटर संस्थान पढाई के नाम पर छात्रों को बेवकूफ बनाने और सरकार को चूना लगाने का ही काम कर रहे हैं.
अब गरीब और महादलित छात्र-छात्राएं सीख रहे हैं ‘टैली’ अब गरीब और महादलित छात्र-छात्राएं  सीख रहे हैं ‘टैली’ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 16, 2012 Rating: 5

1 comment:

  1. ज्योति शिखा और राकेश जी दुवारा किया जाने वाला यह कार्य निश्चित ही बहुत बढ़िया हैं....
    सरकार के काम को एक सहीं मुकाम पर पहुचना बहुत बड़ी उपलब्धि हैं...

    ReplyDelete

Powered by Blogger.