वैसे तो चौसा प्रखंड भी मधेपुरा जिले का ही एक अहम हिस्सा ही है,पर यदि यहाँ हो रहे विकास पर गौर करें तो कई मामलों अभी तक ये सरकारी उपेक्षा का शिकार है.मधेपुरा से चौसा जाने वाली सड़क से यदि आप चारपहिया वाहन से सफर करें तो आपको पता चलेगा कि सुशासन की सरकार ने इस क्षेत्र के विकास के लिए क्या किया है.इस सड़क की चौड़ाई सिर्फ एक वाहन जाने लायक है.मतलब यह कि अगर दो वाहन आमने सामने आ जाएँ तो फिर एक को बगल की कच्ची जगह पर उतर कर जान बचानी पड़ेगी.चौसा के अंदर भी सड़कों की स्थिति बदहाल सी दीख पड़ती है.अधिकाँश जगह लोगों को ये पता नहीं चल पाता है कि सड़क में गड्ढा है या फिर गड्ढे में सड़क.


खस्ताहाल सड़क दे रही बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 18, 2012
Rating:

No comments: