चौसा के जनता हाई स्कूल में चल रहे आजाद स्पोर्टिंग क्लब फुटबॉल प्रतियोगिता २०१२ का फायनल रोमांच से पूर्ण रहा.भारी भीड़ के सामने चल रहे इस पूरे मैच का आनन्द मुख्य अतिथि के रूप में विधि एवं योजना मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने भी लिया.घंटों चले इस मैच में आखिर दुमका की टीम ने पटना रेलवे को ३-१ से पराजित कर दिया और कई दिनों से चौसा के
आजाद स्पोर्टिंग क्लब के बैनर तले चल रहे इस मैच का आज समापन हो गया.जनता हाई स्कूल के मैदान में इस अतिरोमांचकारी मैच को देखने आज भी भीड़ मैदान के अलावे घरों के छतों पर भी लगी हुई थी.आज के मैच में दर्शक के रूप में मुख्य अतिथि विधि एवं योजना मंत्री नरेंद्र नारायण यादव के अलावे उदाकिशुनगंज के एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ तथा थानाध्यक्ष आदि भी उपस्थित थे जिन्होंने मैच का आनंद लिया.बता दें कि चौसा में फुटबॉल का क्रेज अभी भी बरकरार है और यहाँ के लोगों के लिए फुटबॉल का ये मैच जिसमें कई टीमें शामिल थीं बड़े आकर्षण का केन्द्र बना रहा.

रोमांचपूर्ण रहा फुटबॉल टूर्नामेंट का फायनल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 18, 2012
Rating:

No comments: