संवाददाता/०७ मार्च २०१२
होली के अवसर पर जहाँ मधेपुरा जिले में कार्यक्रमों की धूम सी मची है वहीं मधेपुरा की लोकप्रिय गायिका प्रिया राज ने आज यहाँ हॉली क्रॉस कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों के साथ होली खेली और होली के गीत भी गाये.होली के लिए प्रिया के द्वारा गाये गीत पर वहां मौजूद श्रोता भी झूमने लगे.प्रिया जब गीत के साथ थिरकने लगी तो स्कूल के बच्चे और अभिभावक भी अपने को नहीं रोक पाए.इस अवसर पर प्रिया ने कुल दो होली गीत गाये और बच्चों ने भी आपस में रंग-गुलाल लगाकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी.
मौके पर मौजूद हॉली क्रॉस स्कूल की प्राचार्या वंदना घोष ने मीडियाकर्मियों को बताया कि प्रिया राज का हमारे स्कूल आकर बच्चों के साथ होली खेलना और नाचना गाना हमारे लिए बहुत ही सुखद अनुभव रहा.हॉली क्रॉस परिवार प्रिया राज के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है.
गायिका प्रिया राज के गाये होली गीत पर थिरके लोग
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 07, 2012
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 07, 2012
Rating:

No comments: