हेडमास्टर के इन्तजार में बाहर खड़े रहते हैं शिक्षिका और बच्चे

संवाददाता/०८ मार्च २०१२
जिले के कुमारखंड प्रखंड के लक्ष्मीपुर चंडीस्थान के मध्य विद्यालय का हाल जरा देखिये.मनमौजी प्रधानाध्यापक की कार्यशैली से परेशान हैं स्कूल के बच्चे और शिक्षक.प्रधानाध्यापक स्कूल अक्सर ही देर से पहुंचा करते हैं तब ही स्कूल के कमरे खुलते हैं.बच्चे और अन्य शिक्षक समय से आकर बाहर धूप में खड़े रहते हैं.मधेपुरा से रोज बस से आने वाली एक शिक्षिका बताती हैं कि हमलोग दस बजे से ही यहाँ आकर बाहर में खड़े रहते हैं जबकि हेडमास्टर राकेश कुमार का घर इसी गाँव लक्ष्मीपुर चंडीस्थान ही है.इस स्कूल में मिड-डे-मील की भी हालत खस्ता ही है.बच्चे आरोप लगाते हैं कि पानी वाला दाल यहाँ हमें खाने को दिया जाता है.चावल भी बिना साफ़ किये ही तैयार किया जाता है.मीरगंज-कुमारखंड मुख्य मार्ग के बगल के स्कूल की जब ये स्थिति है तो जिले के कई स्कूल जो काफी अंदर हैं,वहां किस तरह शिक्षक अपनी जिम्मेवारी का निर्वाह करते होंगे ये आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है.
(आप भी सुनिए हाल-ए-हेडमास्टर,यहाँ क्लिक करें)
हेडमास्टर के इन्तजार में बाहर खड़े रहते हैं शिक्षिका और बच्चे हेडमास्टर के इन्तजार में बाहर खड़े रहते हैं शिक्षिका और बच्चे Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 08, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.