आंगनबाड़ी ग्रेडिंग खराब होने से सदमे में पहुंची सेविका

संवाददाता/१० मार्च २०१२
जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में सुधार तो लगातार हो रहे हैं, पर अभी भी कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यशैली विवादास्पद है.केन्द्रों के सुधार के लिए अमूमन महीने में एक दिन जिले के किसी एक प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों की ग्रेडिंग के नियम बनाये गए हैं जिनमें बाक़ी प्रखंडों के भी सीडीपीओ और लेडी सुपरवाइजर को ग्रेडिंग के काम में लगाया जाता है.प्रत्येक केन्द्र की भलीभांति जांच के बाद उन्हें प्रदर्शन के आधार पर ए बी सी डी और ई ग्रेड दिया जाता है.पर अब इस काम में भी सीडीपीओ और लेडी सुपरवाइजर की कार्यशैली विवादों के घेरे में आ रही है.
         पिछले २९ फरवरी को कुमारखंड प्रखंड के आंगनबाड़ी केन्द्रों की हुई जांच के दौरान कई जगहों पर अनियमितता बरती गयी.लोगों का कहना है कि खराब केन्द्रों को ग्रेडिंग में अच्छा दिखाने के लिए जिले की एक सीडीपीओ साहिबा ने कई जगह पैसे भी मांगे.पैसे मिले तो ग्रेडिंग सुधार दिए गए.पैरवी कर भी ग्रेडिंग सुधरवाने की सूचना है.और इन सबकी मार पड़ी कुछ वैसे आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जो चल तो रहे थे अच्छे ढंग से,पर न तो इन्होनें पैसे की देने के लिए पहल की और न ही पैरवी ही लगाया.
           इसराइन बेला के केन्द्र संख्यां १६८ की सेविका प्रियंका कुमारी तो ग्रेडिंग खराब होने के बाद बड़े सदमे से गुजर रही है.बताया गया कि उदाकिशुनगंज की लेडी सुपरवाइजर शाहिना प्रवीन ने केन्द्र की जांच की और रिपोर्ट तक में केन्द्र को सुचारू रूप से संचालित लिखा.पर इस केन्द्र की ग्रेडिंग खराब कर सी कर डी गयी.पंचायत के लोग कहते हैं कि ये पंचायत का सबसे अच्छा चलने वाला केन्द्र है.खराब ग्रेडिंग मिलने से सेविका ने अगले दिन तक खाना ही नही खाया और नौकरी छोड़ देने की जिद करने लगी.सेविका प्रियंका कुमारी ने बताया कि जब इतनी मेहनत के बाद भी प्रशासन इस तरह का व्यवहार करे तो नौकरी करने से क्या लाभ?
    ऐसी परिस्थिति से तो यही लगता है कि अपने फील्ड में पैसे वसूल करते करते अधिकारियों की आदत खराब हो चुकी है और ये जहाँ भी जाते हैं वहीं से कुछ झाड़ लेना चाहते हैं.बात साफ़ है आंगनबाड़ी केन्द्रों और इससे जुड़े कई अधिकारियों को अभी भी सुधरने की आवश्यकता है,वर्ना सरकार की योजनाएं इसी तरह जमीन पर धाराशायी होती रहेंगी.
(देखें इस वीडियो में सेविका की हालत को,यहाँ क्लिक करें)
आंगनबाड़ी ग्रेडिंग खराब होने से सदमे में पहुंची सेविका आंगनबाड़ी ग्रेडिंग खराब होने से सदमे में पहुंची सेविका Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 10, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.