खगड़िया जिले के रहने वाले अनूप यादव और कैलाश सिंह के परिवार वालों ने इन दोनों की इस तरह मौत की कल्पना भी नही की होगी.मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के ईटवा जीवछपुर के ईंट भट्ठा पर ये दोनों मजदूर कई वर्षों से काम कर रहे थे और यहीं की आमदनी से इनका परिवार चलता था.पर आज सुबह मौत इन्हें तब साथ ले गयी जब ये चिमनी के अंदर उसे फूंकने गए थे.फूंकने के दौरान ही अंदर एकाएक धुंआ भर गया और अनूप यादव और कौलाश सिंह का दम घुटने लगा.दम घुटने से जब ये गिर कर बेहोश हो गए तो वहां मौजूद अन्य मजदूर इन्हें उठाकर बाहर लाये.स्थिति नाजुक देखकर इन्हें अस्पताल लाया गया,पर शायद यहाँ पहुँचने से पहले ही इनकी मौत हो चुकी थी.
दो मजदूरों के मरने की खबर सुन भट्ठा मालिक फरार बताया जाता है.माना जा रहा है कि इन मजदूरों की मौत चिमनी की खराबी के कारण हुआ है.वैसे भी जिले में अधिकाँश ईंट भट्ठों पर सुरक्षा के इंतजाम नाकाफी ही होते हैं.
ईंट भट्ठा में दम घुटने से दो मजदूर की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 15, 2012
Rating:
No comments: