रूद्र ना० यादव/२९ फरवरी २०१२
गत २० फरवरी को मधेपुरा में स्व० जस्टिस आर.पी. मंडल की जयन्ती धूम-धाम से मनाई गयी.आर.बी.ट्रस्ट के बैनर तले मनाई गयी इस जयन्ती का उदघाटन सेवानिवृत जस्टिस मुखर्जी के हाथों किया गया. इस अवसर पर मधेपुरा के जिला न्यायाधीश मो० अकरम रिजवी, अपर जिला न्यायाधीश डा० रामलखन सिंह यादव के अलावे मधेपुरा न्यायपालिका के अधिकाँश पदाधिकारी मौजूद थे.जयन्ती के अवसर पर डा० रामलखन यादव, समाजवादी नेता सचिदानंद यादव, डा० भूपेंद्र ना० यादव आदि को सम्मानित किया गया. मंच संचालन डा० शान्ति यादव ने किया.कार्यक्रम के संयोजक डा० अरूण कुमार मंडल थे. कार्यक्रम में प्रो० रीता यादव के द्वारा भजन की भी प्रस्तुति की गयी.
जस्टिस आर०पी०मंडल की जयन्ती मनी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 29, 2012
Rating:

No comments: