गैर धर्म के युवक से शादी के मामले ने पकड़ा तूल

साजदा खातून
संवाददाता/१० फरवरी २०१२
सिंघेश्वर थाना के लालपुर की साजदा खातून जब पिछले साल २६ जुलाई को गायब हुई थी तो माता जहामुन ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया कि गाँव के ही मन्टून सरदार पर अपहरण का मामला दर्ज करा दिया.पर आज न्यायालय के समक्ष साजदा ने अपहरण की बात को झूठ कहते हुए बताया कि वह स्वेच्छा से मन्टून के साथ गयी थी.कल ही जब सिंघेश्वर पुलिस के साथ साजदा न्यायालय में उपस्थित हुई तो साजदा के परिवारवालों ने उसके सामने खूब आरजू-मिन्नत की कि वह वापस आ जाये और अपहरण की बात का समर्थन करे.पर साजदा ने अपने प्यार के खातिर माँ-बाप से मुंह फेर लिया.आज न्यायालय के सामने उसने सारी बातों का खुलासा करते हुए यहाँ तक कह डाला वह अपने पति के घर जाना चाहती है.और न्यायालय ने भी उसे अपनी मर्जी से जहाँ चाहे जा सकती है का आदेश दिया.
    न्यायालय में बयान के बाद साजदा ने मधेपुरा टाइम्स को बताया कि वैसे तो वह मन्टून को बचपन से जानती थी पर सितम्बर २०१० में दोनों को आपस में पढाई के दौरान ही प्यार हो गया.उन्हें इस बात का पता था कि परिवार वाले उनके सम्बन्ध पर कभी मुहर नही लगाएंगे, चूंकि दोनों के धर्म भी अलग-अलग थे.इसलिए उन्होंने भागकर धरहरा, बनमनखी के नरसिंह मंदिर में शादी कर ली और फिर पूना चले गए.उसने यह भी स्वीकार किया कि वह पांच महीने से ज्यादा से गर्भवती भी है.
  न्यायालय में कल से दोनों तरफ के लोगों की उमड़ी भीड़ जो कल तक आक्रोशित दिख रही थी, आज तब शांत हो गयी जब पुलिस अभिरक्षा में साजदा अपने सास-ससुर के साथ चली गयी.
गैर धर्म के युवक से शादी के मामले ने पकड़ा तूल गैर धर्म के युवक से शादी के मामले ने पकड़ा तूल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 10, 2012 Rating: 5

2 comments:

  1. पता नहीं कब तक जाति धर्म की लडाई होती रहेगी| जब हम सभी भगवान और अल्हा को मानते हैैं और पुजते हैं| जब वो ईनको ना रोकते हैं ना कुछ करते हैं तो हमलोग क्यों इन बातों को लेकर आक्रोश में डुबे रहते हैं|

    ReplyDelete
  2. its fentastic work... suporrt wid u.....

    ReplyDelete

Powered by Blogger.