संजय कुमार/०२ फरवरी २०१२
मुरलीगंज के बी.एल.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मुख्यमंत्री बालक-बालिका सायकिल योजना के तहत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बालेश्वर यादव द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच सायकिल की राशि २५०० रू० की दर से वितरित की गयी.इस योजना के तहत यहाँ कुल ९७५ छात्र-छात्राओं के बीच राशि वितरित की जानी है.इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मंच संचालन का काम तेज नारायण प्रसाद यादव के द्वारा किया गया तथा अध्यक्षता भुवनेश्वरी मुरहो उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक लक्ष्मण प्रसाद साह के द्वारा की गयी.शहर के गणमान्य लोगों ने भी इस कार्यक्रम को संबोधित किया, जिसमे प्रमुख रूप से नागेन्द्र प्रसाद यादव द्वारा आज के परिवेश में छात्र-छात्राओं के बीच गिरते अनुशासन की ओर ध्यान आकृष्ट करवाया गया और उन्होंने बच्चों के द्वारा सायकिल की राशि का समुचित उपयोग पर भी जोड़ दिया.श्री यादव द्वारा नीतीश सरकार को प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा जगत में नई क्रान्ति के आयाम को अंजाम देने के लिए साधुवाद दिया.इस वितरण समारोह में प्रधानाध्यापक मुरलीधर झा,पूर्व प्रधानाध्यापक दिवाकर लाल दास व अन्य शिक्षाविद उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री सायकिल योजना के तहत राशि वितरित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 02, 2012
Rating:
No comments: