भीषण रूप से दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रक,बाल-बाल बचे कई परिवार

दुर्घटनाग्रस्त ट्रक
गलत जगह पर संकेत-पट्टी
 राकेश सिंह/२१ फरवरी २०१२
इसे ड्राइवर की लापरवाही तो कहा ही जा सकता है,पर इस दुर्घटना के पीछे प्रशासन भी कम जिम्मेवार नहीं.जिला मुख्यालय के एनएच-१०६ पर चिल्ड्रेन पार्क के सामने खतरनाक मोड़ पर आज तड़के एक ट्रक ने संतुलन खो दिया और ये सौन्दर्यीकरण के लिए बनाये गए फूटपाथ को तोड़ते हुए उलट कर रुक गयी.यहाँ झोंपड़ी बनाकर रह रहे कई परिवार की जान बाल-बाल बची.मालूम हो कि ठीक इसी जगह इससे पूर्व भी अनगिनत दुर्घटनाएं हो चुकी हैं.यहाँ सड़क एकदम से तिरछी मुड़ती है और हर-हमेशा दुर्घटना को आमंत्रण देती रहती है.प्रशासन की लापरवाही इस तरह कहिये कि यहाँ इसने दुर्घटना को रोकने के लिए महज औपचारिकता पूरी करके पल्ला झाड़ लिया है.समाहरणालय की तरफ से आने पर तो इसने सड़क तिरछी होने की संकेत-पट्टी भी दृष्टिगोचर होने वाले जगह पर लगाया है,पर इस तरफ से ये पट्टी ऐसे कोने में डाल दिया गया है कि चालक की दृष्टि इसपर पड़ना भी मुश्किल है.जबकि पूर्व में भी दुर्घटनाएं इसी दिशा से जाने वाले वाहनों की हुई है.यहाँ की दुर्घटनाओं को देखते हुए दृश्यमान जगह पर लिखा जाना चाहिए, सावधान ! आगे खतरनाक मोड़ है.पर शायद प्रशासन को उस दिन का इन्तजार है जब इस जानलेवा मोड़ पर कई जानें चली जायेंगी.
भीषण रूप से दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रक,बाल-बाल बचे कई परिवार भीषण रूप से दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रक,बाल-बाल बचे कई परिवार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 21, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.