तुमसे जिन्दगी भर प्यार कर सकती हूँ मैं ...!!! /--सुषमा 'आहुति'

तुम एक उम्मीद दो,
मैं तुम्हारा जिन्दगी भर इंतजार कर सकती हूँ
तुम मेरे साथ हो सिर्फ इतना काफी है
तुमसे जिन्दगी भर प्यार कर सकती हूँ  मैं..!

तुम भी मुझसे प्यार करो,इकरार करो
ऐसी शर्त नही रखी मैंने
तुमसे प्यार करती हूँ
जिन्दगी भर ये इकरार कर सकती हूँ मैं...

तुम्हारी जिन्दगी में मेरी कमी हो न हो
पर यकीन करो
अपने प्यार से तुम्हारी जिन्दगी की
हर कमी भर सकती हूँ  मैं ..!!!


--सुषमा 'आहुति', कानपुर
तुमसे जिन्दगी भर प्यार कर सकती हूँ मैं ...!!! /--सुषमा 'आहुति' तुमसे जिन्दगी भर प्यार कर सकती हूँ मैं ...!!! /--सुषमा 'आहुति' Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 19, 2012 Rating: 5

4 comments:

  1. Kavita jab jindagi Ban jati hai
    Tab Itni Sunder Rachna Hoti hai.
    Badhai.........

    ReplyDelete
  2. ullash da jub mood me hote hai tab aaisi he durlabh kavita milti hai
    nice one............-:)

    ReplyDelete
  3. अपने प्यार से तुम्हारी जिन्दगी की
    हर कमी भर सकती हूँ मैं ..!!!
    nice

    ReplyDelete
  4. " तुमसे जिंदगी भर प्यार कर सकती हूँ मैं " एक बहुत अच्छी कविता है |
    ख़ास कर इसकी ये लाइन
    "तुम भी मुझसे प्यार करो,इकरार करो
    ऐसी शर्त नही रखी मैंने
    तुमसे प्यार करती हूँ
    जिन्दगी भर ये इकरार कर सकती हूँ मैं..."

    ReplyDelete

Powered by Blogger.