बिहार के उद्योग एवं आपदा मंत्री रेणु कुमारी कुशवाहा के पति जदयू के प्रदेश महासचिव विजय कुमार सिंह के द्वारा महादलित महिलाओं की पिटाई का मामला अब धीरे-धीरे तेज होने लगा है.आज समाहरणालय के सामने सीपीआई कार्यकर्ताओं ने इस घटना के विरोध में सड़क जाम कर दिया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका.बता दें कि उदोग एवं आपदा मंत्री रेणु कुशवाहा के पति ने उदाकिशुनगंज थाना के करौती पिपरा की महिलाओं के साथ उस समय मार-पीट की थी जब वे पुनर्वास की मांग लेकर उनके पास गए थे.मामले को सुलगता देख पुलिस ने हरिजन अत्याचार अधिनियम के तहत विजय कुमार सिंह के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया,परन्तु अभी तक अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है.सीपीआई के जिला मंत्री प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि मधेपुरा पुलिस सत्ता के दवाब में मंत्रीपति को गिरफ्तार नहीं कर रही है.उधर इस मामले को लेकर राजद ने भी आंदोलन तेज करने की घोषणा कर दी है.राजद के प्रदेश महासचिव ई० प्रभाष ने विजय कुमार सिंह की अविलम्ब गिरफ्तारी की मांग की और कहा कि जदयू के नेता सत्ता के मद में चूर हो चुके हैं.
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि मंत्रीपति पर क़ानून का कितना असर होता है.
मुख्यमंत्री का फूंका पुतला:महादलित महिला पिटाई मामला
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 19, 2012
Rating:
No comments: