नियोजन की नौकरी के साथ प्रशासन कर रही खिलवाड़

रूद्र ना० यादव/०६ जनवरी २०११
यदि आप नियोजन पर बहाल हुए हैं तो कभी भी घर बैठने को तैयार रहिये.ड्यूटी करते समय यदि आपके साथ कोई लाचारी आ जाती है तो ठेंगे से.मधेपुरा जिला प्रशासन का रवैया इनके प्रति बेहद सख्त है और इन्हें इनकी लाचारी सुनाने का भी कोई अधिकार नहीं.नियोजन पर नौकरी है तो आपको बीमार भी नहीं पड़ना है.नए हों,पुराने हों,कोई फर्क नहीं.दूसरे की गलती पर भी आपको बलि का बकरा बनाया जा सकता है.और हाँ, आपकी मॉनिटरिंग करने वाले ऊपर के अधिकारी वर्ग का कुछ नहीं बिगड़ने वाला,भले ही पूरे मामले में वे भी जिम्मेवार हों.
   लेडी सुपरवाइजर सोनी भारती और रीता कुमारी का मामला अभी ठंढा भी नहीं पड़ा था कि इसी बुधवार को गम्हरिया पंचायत के औचक निरीक्षण के दौरान पंचायत शिक्षिका सीमा कुमारी के नियोजन को भी रद्द करने का आदेश जिलाधिकारी मिन्हाज आलम के द्वारा दे दिया गया.मामला सीमा कुमारी के अन्य स्कूल में प्रतिनियुक्ति का था.पाया गया कि बीईओ (प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी) ने मनमाने ढंग से सीमा कुमारी की प्रतिनियुक्ति(डिप्यूटेशन) किसी और विद्यालय में कर दी.डीएम ने इस प्रतिनियुक्ति को अवैध पाया और इसकी सजा दे दी पंचायत शिक्षिका सीमा कुमारी को और उसका नियोजन रद्द करने का आदेश दे दिया.
     यहाँ हैरत की बात ये है कि सीमा कुमारी की प्रतिनियुक्ति यदि बीईओ ने की और वह नियमानुकूल नहीं था तो इसके लिए बीईओ को दण्डित किया जाना चाहिए था न की सीमा कुमारी को.सीमा कुमारी के प्रतिनियुक्ति से सम्बंधित आवेदन को अवैध पाकर बीईओ के द्वारा खारीज कर देना चाहिए था.इस मामले में जो हो,पर जिले में इस बात की पूरी आशंका बनती है कि शिक्षा विभाग लूट का बहुत बड़ा अड्डा है और ऐसे मामले में पदाधिकारी घूस लेकर ही सुविधा प्रदान किया करते हैं.इस मामले में दूसरी हैरत की बात ये भी है कि बीईओ ने ही मनमानी की और फिर नियोजन रद्द करने का आदेश भी बीईओ को ही दे दिया गया.
   देखा जाय तो नियोजन पर बहाल हुए कर्मचारी भी सामान्य कर्मचारी की तरह ही हैं.सरकार की ही एक व्यवस्था के तहत योग्य मानकर उन्हें नौकरी दी गयी है.ऐसे में अन्य कर्मचारियों की तरह इनके साथ भी नरमी बरते जाने की आवश्यकता है ताकि भयमुक्त वातावरण में काम करके ये भी अपना बेहतर प्रदर्शन कर सके.
नियोजन की नौकरी के साथ प्रशासन कर रही खिलवाड़ नियोजन की नौकरी के साथ प्रशासन कर रही खिलवाड़ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 06, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.