संजय कुमार/२९ जनवरी २०१२
मुरलीगंज में आज स्कॉर्पियो गाड़ी पर सवार उन आठ युवकों को महँगा पड़ गया जब इनके द्वारा किये जा रहे छेड़खानी का स्थानीय लोगों ने जम का विरोध कर दिया.पब्लिक और पुलिस के सक्रिय हो जाने के बाद इन युवकों को स्कॉर्पियो छोड़कर भागना पड़ा.प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह से ही शहर में सरस्वती पूजा की चहल-पहल के बीच ये युवक शहर के विभिन्न हिस्सों में बिना लोगों की परवाह किये लड़कियों को देखकर फब्तियां कस रहे थे.अंत में कुछ लोग इनकी हरकतों से तंग आकर भड़क उठे.स्कॉर्पियो का नंबर नोट कर इन्होनें पुलिस को इस बात की खबर की.फिर लोगों की मदद से जब पुलिस ने इन्हें खोजना शुरू किया तो मौके की नजाकत भांप ये युवक गाड़ी छोड़ भाग खड़े हुए.स्कॉर्पियो को मुरलीगंज हाट के निकट पुरानी पोस्ट ऑफिस के पास से बरामद कर पुलिस अपने साथ ले गयी है.स्कॉर्पियो का नंबर BR 43 B 5111 बताया गया है.
छेड़खानी करते युवक विरोध होने पर स्कॉर्पियो छोड़ भागे
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 29, 2012
Rating:

priye sanjay jee aaplogo ko ye adhikar nai hai ki galat news chape, jo sachhai hai hai usko chapiye.
ReplyDelete