संवाददाता/२९ जनवरी २०१२
जिले में धूमधाम से सरस्वती पूजा मनाये जाने के बाद आज अधिकाँश मूर्तियां विसर्जित की जा रही हैं.शहर के विभिन्न नदियों में विसर्जन करने के लिए इन मूर्तियों को ट्रैक्टर या ठेला से ले जाया जा रहा है.अधिकाँश भक्तों ने एक ही ट्रैक्टर से कई मूर्तियों को ले जाने की व्यवस्था कर रखी है.कल से आज तक माँ शारदे की पूजा-अर्चना करने के बाद आज युवाओं ने विसर्जन के दौरान सड़कों पर फिल्मी धुनों पर जम कर नाचा.विसर्जन के दौरान सड़कों पर नाच-गाने के कारण कभी-कभी जाम की भी स्थिति देखने को मिला, पर मौका सरस्वती पूजा का था इसलिए जाम में फंसे वाहन चालक भी धैर्य का परिचय देते दिखे.जहाँ जिले की अधिकाँश मूर्तियां आज ही विसर्जित की जा रही हैं, वहीं कुछ भक्तों ने कहा कि आज रविवार का दिन है जो खाली दिन माना जाता है अत: धार्मिक नियमों का पालन करते हुए हम कल सोमवार को प्रतिमा विसर्जित करेंगे.सरस्वती पूजा के अवसर पर आज कई जगह क्विज, डांस आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए.
(युवाओं के नृत्य का वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें)
नाच-गानों के साथ हो रहा है प्रतिमा विसर्जन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 29, 2012
Rating:
No comments: