संवाददाता/२० जनवरी २०१२
बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के निर्देश पर मधेपुरा जिला राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने जिला समाहरणालय पर सूबे की सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना दिया.इस धरना के माध्यम से उन्होंने बिहार के राज्यपाल का ध्यान बिहार में फर्जी नामांकन घोटाला की ओर दिलाया.कार्यकर्ताओं ने सर्व शिक्षा अभियान की राशि के भयंकर लूट के खिलाफ घोटाला की जांच सीबीआई से कराने के लिए बिहार के शिक्षा मंत्री की बर्खास्तगी तथा बिहार के मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की.
धरना में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने नीतीश की सरकार को विज्ञापनी सरकार बताया और लोगों से भी अपील की कि इस सरकार को उखाड़ फेंकें.धरना में जिला राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष अरविन्द कुमार,प्रदेश महासचिव जगदीश प्रसाद यादव,प्रखंड राजद अध्यक्ष तेजनारायण यादव,किसान प्रकोष्ट के अध्यक्ष देव किशोर यादव तथा अन्य सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
फर्जी नामांकन घोटाला के खिलाफ राजद का धरना
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 20, 2012
Rating:
No comments: