करीब एक सप्ताह से मौसम ही बेदर्दी ने लोगों को परेशान कर रखा है.सर्द हवा और लगातार बढ़ती ठंढ से लोगों का सारा काम-काज प्रभावित होकर रह गया है.रात तो रात बिना काम के अब लोग दिन में भी घर से बाहर निकलने से परहेज करने लगे है.शाम ढलते ही पूरा जिला कुहासा की चपेट में आ जाता है जो सुबह के नौ-दस बजे के बाद ही घटता है.जिले में आज शाम का पारा जहाँ १७ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीँ बीती रात ये १४ डिग्री सेल्सियस तक लुढक गया था.पिछले चार दिनों में बाजार में गर्म कपड़ों और हीटरों की बिक्री में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है.
देर से जागी प्रशासन की ओर से कल जहाँ नाममात्र जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी थी,वहीं अधिकाँश लोगों ने अपने बूते अलाव की व्यवस्था कर रखी है.हो भी क्यों नही, आखिर जान तो अपनी है.प्रशासन का क्या है ठंढ से किसी की जान जाने पर कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत हजार-वजार देकर अपनी छुट्टी छुडा लेगी.ऐसे में जिले के लोगों को सलाह दी जाती है कि पूरे गर्म कपड़े में बाहर तो निकले ही,घर में भी अपने और बच्चों का पूरा ख्याल रखें.
ये सर्द बड़ा बेदर्दी है,बेदर्दी ने मुश्किल कर दी है
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 16, 2011
Rating:

No comments: