मधेपुरा के पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भले ही जेल में हों, पर उनके कार्यकर्ताओं ने उनके जन्मदिन पर कई वर्षों से चली आ रही परंपरा को इस बार भी पूरे उत्साह के साथ जिन्दा रखा है.इस अवसर पर नारायण सेवा के नाम से एक उनके बाय-पास स्थित युवा शक्ति के कार्यालय के प्रांगण में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में हजारों की संख्यां में गरीब लोगों को खाना खिलाया गया.इस अवसर पर युवा शक्ति के सैंकडों कार्यकर्ताओं ने रिक्शा वाले, ठेला वाले तथा अन्य मजदूरों को बुला-बुला कर खाना खिलाया.
किसी नेता के जन्मदिन पर जहाँ लाखों-करोड़ों यूं ही बहा दिए जाते हैं,वहीं पूर्व सांसद के जन्मदिन पर ‘नर ही नारायण है’ मानकर गरीबों की इस तरह सेवा करने को लोग प्रसंशा की दृष्टि से देख रहे हैं.भरपेट खाना खाकर गरीब जहाँ पूर्व सांसद पप्पू यादव को दुआएं दे रहे थे,वहीं कुछ लोग उनके बाहर आने प्रार्थना भी ईश्वर से करते नजर आये.
पप्पू यादव के जन्मोत्सव पर हजारों ग़रीबों ने किया भरपेट भोजन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 24, 2011
Rating:

No comments: