वार्षिक नवाह हुआ शुरू,भक्तों का उत्साह चरम पर

संवाददाता/२३ दिसंबर २०११
जिला मुख्यालय स्थित पुरानी कचहरी के प्रांगण में अवस्थित बड़ी महावीर स्थान में नौ दिन अनवरत चलने वाले नवाह का शुभारंभ आज दोपहर बाद हो गया.मालूम हो कि इस नवाह के दौरान हनुमान भक्तों का उत्साह चरम पर रहता है.पूरे बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों से आने वाले कलाकार न सिर्फ हरे रामा,हरे कृष्णा का जाप करते हैं,बल्कि ये अलग-अलग करतबें भी दिखाते हैं.इनके करतबों को देखकर लोग हैरत में पड़ जाते हैं.
  भक्तों की श्रद्धा इतनी रहती है कि इस पूरे कार्यक्रम के दौरान सभी कलाकारों व सम्बंधित लोगों को भंडारा (नाश्ता व खाना) खिलानेवालों की कमी नहीं रहती है.नवाह संयोजक मंडली ने बताया कि नौ दिनों में २७ भंडारा होते हैं जो इस वर्ष नवाह शुरू होने के पहले ही निर्धारित हो चुके हैं.कडाके की ठंढ के बावजूद आज पहले दिन ही भक्तों की भारी भीड़ यहाँ दिखाई दी.बताया जाता है कि मधेपुरा में बड़ी महावीर स्थान से जुड़ी हुई कई किवदंतियां भी लोकप्रिय है,जिसके कारण बहुत सारे भक्तों की इसमें अटूट आस्था है.
वार्षिक नवाह हुआ शुरू,भक्तों का उत्साह चरम पर वार्षिक नवाह हुआ शुरू,भक्तों का उत्साह चरम पर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 23, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.