रूद्र ना० यादव/२३ दिसंबर २०११
जिले में ठंढ से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.इस ठंढ से जहाँ अधिकाँश ग़रीबों की ही मौत हो रही है,वहीं आज कर्तव्य का निर्वहन करते एक पुलिस पदाधिकारी की मौत हो जाने से पुलिस विभाग में मातम छाया हुआ है.ग्वालपाड़ा थाना में पदस्थापित जेएसआई सुरेन्द्र झा थाना के काम से ही मधेपुरा आरक्षी अधीक्षक कार्यालय आये थे.अचानक देर शाम ठंढ ने उन्हें अपना शिकार बना लिया और वे एसपी ऑफिस के पास ही बेहोश होकर गिर गए.उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ उनकी ह्रदय गति रूकने से मौत बताई गयी.सुरेन्द्र झा की गिनती एक कर्तव्यनिष्ठ पदाधिकारी के रूप में होती थी.
ठंढ लगने से हुई सब-इंस्पेक्टर की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 23, 2011
Rating:

Apne kartavye ke lye jan dene wale Jha ji jaise Police ke jawanon ki wajah se hi Aj police ka man samman he ... Hum Bihariyon ko unpar garv he
ReplyDelete