![]() |
डीएम मिन्हाज आलम |
संवाददता/२९ दिसंबर २०११
मामला कुमारखंड प्रखंड के लक्ष्मीपुर चंडीस्थान से जुड़ा है जिसमे आज जिलाधिकारी मिन्हाज आलम बिफर पड़े बीडीओ आशा कुमारी पर.फोन पर ही कहा आपका भांजा संजय जो वहां बैठकर आपकी दलाली करता है उसे भगाइए, वर्ना आपको ही सस्पेंड करवा दूंगा.लक्ष्मीपुर चंडीस्थान के एक विकलांग मो० उमर ने जिलाधिकारी से इस बात की शिकायत की कि उसे इंदिरा आवास कि पहली किस्त तो अगस्त २०१० में ही मिल गयी थी,पर अब दूसरी किस्त देने में कुमारखंड की बीडीओ कर रही है
![]() |
पीड़ित |
आनाकानी.संजय जो बीडीओ का भांजा है, वह बीडीओ के लिए दलाली करता है और मांग रहा है पैसे.शिकायत सुनते ही जिलाधिकारी ने बीडीओ को फोन लगाया और पूछा कि ये संजय कौन है?बीडीओ ने पहले तो झांसा देना चाहा,पर जब डीएम ने पूछा कि आपके भांजे का नाम संजय है या नही? तो बीडीओ साहिबा बच नहीं पाई.डीएम ने कहा आप दलाल रखे हुए हैं?भगाइए संजय को वर्ना करवा दूंगा आपको सस्पेंड.
दरअसल, कमोबेश पूरे जिले में इंदिरा आवास में दलालों का है बोलबाला.बीडीओ साहब के पास होते हैं दलाल, जो आपसे किश्त के बदले मांगेंगे पैसे और अगर न दिए तो आपके काम को ये लटकाए रखेंगे.बीडीओ साहब काम के बोझ का बहाना बना कर आपको परेशान करेंगे.पर जब ऐसी पड़ेगी झाड़ तो कुछ-न-कुछ तो सुधरेगा ही.
बीडीओ साहिबा! दलाल को भगाइए,वर्ना सस्पेंड करवा दूंगा:डीएम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 29, 2011
Rating:

action lene ke bajai DM dhamka rahe hain..sab chalta hai...
ReplyDelete