दिन में लालटेन जला कर खोजा वीसी को,पर नहीं मिले

रूद्र ना० यादव/१६ नवंबर २०११
मंडल विश्व विद्यालय हमेशा से ही विवादों में घिरा हुआ है.पढाई के नाम पर छात्रों के भविष्य के साथ तो खिलवाड़ होता ही है,साथ ही विश्व विद्यालय के अधिकारी भी अक्सर यहाँ से गायब ही रहते हैं.वीसी अरूण कुमार भी पिछले दो महीनों से मधेपुरा से गायब हैं और छात्र यहाँ विभिन्न प्रकार की परेशानी से जूझ रहे हैं.आखिर तंग आकर कल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र संयोजक राहुल कुमार यादव ने नेतृत्व में लालटेन, मोमबत्ती आदि लेकर वीसी को खोजने निकले.दिन में ही लालटेन आदि जलाकर इन छात्रों ने विश्व विद्यालय के कमरों में जाकर उन्हें कुर्सी,टेबुल आदि के पीछे और नीचे भी खोजा,पर नहीं मिले वीसी साहब.छात्रों के इस तरह के प्रदर्शन का उद्येश्य उनकी आवाज को वीसी तक पहुंचाना था जो महीनों से पटना में पड़े हुए हैं.
  प्रो वीसी पीके वर्मा ने बताया कि वीसी साहब कोर्ट और विभागीय काम से पटना में हैं.वे मगध यूनिवर्सिटी के भी प्रभारी हैं.उन्होंने आगे यहाँ तक कह डाला कि मधेपुरा आने जाने में परेशानी भी है.जबकि सोचने की बात ये है कि प्रो० अरूण कुमार मंडल विश्व विद्यालय के वीसी हैं और मगध विश्व विद्यालय, बोधगया के प्रभारी वीसी.पर प्रभार वाले जगह पर ज्यादा समय देने के पीछे के कारण को छात्रों ने ही उजागर किया.उनका कहना था कि मगध विश्व विद्यालय में अभी प्रिंसिपल की बहाली की प्रक्रिया चल रही है जिसमें पैसे कमाने का बहुत बड़ा जुगाड़ है.एक बड़ा सवाल यह भी है कि यदि मधेपुरा आने जाने में परेशानी है तो क्या किसी अधिकारी को जिम्मेवारी से भाग जाना चाहिए.
  जो भी हो,इन अधिकारियों की उदासीनता से छात्रों का भविष्य तो इस विश्व विद्यालय में अधर में लटका रहता ही है.
दिन में लालटेन जला कर खोजा वीसी को,पर नहीं मिले दिन में लालटेन जला कर खोजा वीसी को,पर नहीं मिले Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 16, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.