जिले भर के स्कूलों में चाचा नेहरू को याद करते हुए बाल दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया.कौन्वेंट्स में खास कर आयोजित किये गए कार्यक्रम काफी आकर्षक रहे.जिला मुख्यालय स्थित एकमात्र प्ले स्कूल ‘लिट्ल बर्ड्स प्ले स्कूल’ के कार्यक्रम में तो बच्चों की भाव-भंगिमा और और आकर्षक परिधानों ने दर्शकों का मन मोह लिया.इस स्कूल की निदेशिका नंदिनी बर्नवाल की देखरेख में बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया.जिसमे तनिष्ठा सिन्हा ने अदभुत परिधान में प्रदर्शन कर सबों की प्रशंसा की पात्र बनी.द्वितीय पुरस्कार प्राप्त परिधी चौधरी और तीसरे स्थान स्थान पर रही मेघा ने भी कार्यक्रम में मौजूद सैंकड़ों दर्शकों का मन मोहा.इस अवसर पर शिक्षिका रूबी, सदाफ, आरती तथा शिक्षक रवि प्रकाश भी मौजूद थे.अन्य कई बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया.
इसके अलावे जिले भर में अन्य कई स्कूलों के भी कार्यक्रमों की सराहना की जा रही है.कुल मिलाकर आज बाल दिवस स्कूली बच्चों के लिए मौज मस्ती से भरा दिन रहा.
बाल दिवस पर कार्यक्रमों की धूम:लिट्ल बर्ड्स के बच्चों की अदभुत प्रस्तुति
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 14, 2011
Rating:
No comments: