संवाददाता/१४ नवंबर २०११
राज्य सरकार भले ही सड़कों को चकाचक बनाने के प्रयास कर रहे हों,पर मरम्मत के अभाव में जिले की कई सड़कें अब दुर्घटना के कारण बन रहे हैं.जिला मुख्यालय से मिलने वाली सड़कों की बात कौन करे,मुख्यालय की कई मुख्य सड़कें भी इस कदर टूट गयी हैं कि पैदल और सवारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मधेपुरा मुख्यालय का सबसे भीड़ का और अति महत्वपूर्ण माना जाने वाले सड़क पर भी विगत कई महीने से बड़ा गड्ढा बना हुआ है,पर फ़िक्र किसे है.स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से मेन रोड को जोड़ने वाली सड़क के मोड़ पर म्युजिक जंक्शन दुकान के पास गत एक महीने से ज्यादा से ही गड्ढा बना हुआ है.गड्ढे का आकार अब कई फीट का हो चुका है,पर प्रशासन को शायद इससे कोई मतलब नहीं है.आये दिन इस गड्ढे में गिरकर गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त होती रहती हैं.इसी जगह एक बगल ये कई महीनों से टूटा पड़ा है जिसे बाद में स्थानीय लोगों ने कूड़े से भर दिया ताकि इसमें गिरकर कोई दुर्घटनाग्रस्त न हो सके.
हैरत की बात तो यह है कि इस सड़क से होकर जिले के आलाधिकारियों की गाड़ियां भी रोजाना गुजरती है,पर प्रशासन से जुड़े लोगों को भी शायद अपनी जिम्मेवारी का कोई अहसास नहीं है.आम जनता तो निरीह है,दुर्घटना का शिकार भी होती है तो जिम्मेवार लोगों का क्या बिगाड़ लेगी.
जिला मुख्यालय में सड़कों के गड्ढे दे रहे हैं दुर्घटना को आमंत्रण
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 14, 2011
Rating:
No comments: