रूद्र ना० यादव/०४ नवंबर २०११
जिले के गम्हरिया थाना के जीवछपुर पंचायत के दियालपुर गाँव में बुधवार को सत्यनारायण यादव नामक एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी.बताया जाता है कि अपराधी लाल मोटरसायकिल पर
आये थे जो बिना नंबर के था.अपराधियों ने ४० वर्षीय सत्यनारायण यादव को उस समय गोली मारी जब परिवार के अन्य सदस्य एक भोज खाने दूसरे टोले में गए थे.
आये थे जो बिना नंबर के था.अपराधियों ने ४० वर्षीय सत्यनारायण यादव को उस समय गोली मारी जब परिवार के अन्य सदस्य एक भोज खाने दूसरे टोले में गए थे. मृतक की पत्नी अंजली देवी ने पुलिस को जानकारी दी कि उस शाम में चार लोग सत्यनारायण यादव से मिलने आये थे जो रूपये लौटाने की बात कर रहे थे.बताया जाता है कि सत्यनारायण यादव ने एक मित्र से पचास हजार रूपये ब्याज पर लिए थे.मृतक के बड़े भाई शम्भू यादव के बयान पर पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बना कर उनमें से बिलट सुतिहार तथा तरुण राम को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है.पूरा मामला पैसे के लेनदेन से ही सम्बंधित बताया जा रहा है.
पैसे के लेनदेन में हुई एक हत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 04, 2011
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 04, 2011
Rating:
No comments: