जिले के हजारों व्रतियों ने आज उगते सूर्य को अर्ध्यदान देकर भगवान भास्कर के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित की.इस तरह आज चार दिनों के इस महापर्व छठ का समापन हुआ.श्रद्धालुओं के अनुसार भगवान सूर्य को दिया जाने वाला सुबह का अर्ध्य तुलना में ज्यादा महत्त्व रखता है.सूर्य के दृश्यमान होने तक श्रद्धालुओं ने घंटो ठंढे पानी में रहकर पूजा की.सूर्य देखने के साथ ही अर्ध्यदान के लिए श्रद्धालु तत्पर दिखे.मधेपुरा के विभिन्न घाटों पर रात के दो-तीन बजे से ही श्रद्धालुओं का जुटना शुरू हो गया था.कईयों ने तो कल शाम से घाट पर ही रहकर समय बिताया.नहाय-खाय से लेकर खरना,फिर शाम का अर्ध्यदान और आज सुबह के अर्ध्यदान तक जिले में श्रद्धालुओं ने पूरी निष्ठा के साथ व्रत किया और छठ मईया से सबकुछ बेहतर करने की कामना की.घाटों पर प्रसाद लेने वालों की भी अच्छी भीड़ नजर आई.उधर पुलिस प्रशासन भी विभिन्न घाटों पर अपने काम में मुस्तैद दिखी.
(अर्ध्यदान की भीड़ का वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.)
(अर्ध्यदान की भीड़ का वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.)
उगते सूर्य को अर्ध्यदान के साथ ही समाप्त हुआ आस्था का महापर्व
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 02, 2011
Rating:
No comments: