मधेपुरा जिला मुख्यालय में गोशाला परिसर में ‘वासुदेव श्री कृष्ण मंदिर’ का निर्माणकार्य तेजी से अग्रसर है.२०१२ तक निर्माण पूर्ण होने के लक्ष्य के साथ ये मंदिर इस क्षेत्र का सबसे विशालकाय मंदिर होगा.बनने के बाद फिलहाल इस मंदिर का विस्तार १४ हजार वर्ग फीट में होगा.मंदिर के गर्भगृह में राधाकृष्ण की प्रतिमा स्थापित की जायेगी.जनसहयोग के बदौलत बन रहे इस मंदिर की एक बड़ी खासियत इसका विवाह भवन होगा.७५०० वर्ग फीट के विवाह भवन के साथ इसके उद्येश्य को सफलता पूर्वक पूरा करने के लिए इसके साथ आठ कमरे बनाये जायेंगे,जिसमे चार कमरे वर पक्ष और चार वधू पक्ष के लिए होंगे.विवाह भवन पूर्णतया वातानुकूलित बनाये जाने की योजना है.मंदिर के बगल में धर्मशाला भी बनाया जायेगा,जिसमे लोग ठहर सकेंगे.
इस बड़े मंदिर की लागत कम से कम २.५ करोड़ की होगी,जो बड़े जनसहयोग से जमा किया जा रहा है.वासुदेव श्री कृष्ण सामाजिक सेवा संस्थान, मधेपुरा द्वारा एक कमिटी भी बनाई गयी है,जो इसकी आमदनी और खर्च का देखरेख करेगी.इस मंदिर से होने वाली आय को अनाथ और बेसहारा बच्चों के उत्थान,गरीब लड़कियों की शादी और गरीब बच्चों को शिक्षा देने में किया जायगा.
एक लाख से अधिक चंदा देने वालों को संरक्षण मंडल में रखा जाएगा.फिलहाल जिले भर से ३२ लोगों ने एक लाख से अधिक चंदा देने का आश्वासन दिया है.इनमे से कुछ नाम हैं, डा० डी० के० सिंह, डा० उजित राजा, डा० सीताराम यादव, डा० सुरेश यादव, डा० आर० के० पी० रमण, साकार यादव, अशोक सोमानी, मनीष सर्राफ, संजय कुमार जायसवाल आदि.ये राशि मंदिर निर्माण के दौरान धीरे-धीरे भी दी जा सकती है.
मंदिर निर्माण समिति मधेपुरा टाइम्स के माध्यम से पूरी दुनियां के लोगों से अपील करती है कि वे इस मंदिर निर्माण में सहयोग करें ताकि इस क्षेत्र में धर्म को बढ़ावा मिलने के साथ ही इस क्षेत्र के समुचित विकास में मदद मिल सके.चंदा की राशि श्रद्धालु वासुदेव श्री कृष्ण सामाजिक सेवा संस्थान, मधेपुरा (SB A/C No.32001569332) में डाल सकते हैं या फिर ड्राफ्ट या चेक से भी भेजा जा सकता है.
विशालकाय मंदिर का निर्माण प्रगति पर,होगा क्षेत्र का विकास
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 28, 2011
Rating:
No comments: