राकेश सिंह/२८ अक्टूबर २०११
सुरसंग्राम में अद्भुत सफलता के बाद मधेपुरा की प्रिया राज ने मुड़कर पीछे नहीं देखा है.रेडियो स्टेशन भागलपुर से जहाँ प्रिया को सुप्रसिद्ध गायक विनोद राथौड़ के साथ गाने का मौका मिला,वहीं प्रिया ने भोजपुरी फिल्म ‘अपने त अपने होला’ के लिए भी तीन गाने गाये.एक अन्य भोजपुरी फिल्म ‘कबहू टूटे न विश्वास’ में भी जहाँ प्रिया को एक राखी गीत गाने का मौका मिला वहीं पिछली बार छठ के अवसर पर शारदा सिन्हा के ही साथ प्रिया ने पटना कॉलेज के घाट पर अपने गीत से लाखों लोगों का मन मोह लिया.इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण महुआ टीवी ने किया था.
छठ पर्व में अपार श्रद्धा रखने वाली प्रिया इसबार छठ में मधेपुरा में ही रहना चाहती है और यहीं के लोगों के साथ छठ मानना चाहती है.मधेपुरा टाइम्स के पाठकों को छठ की बधाई देते हुए प्रिया ने सभी श्रद्धालुओं के लिए कुछ छठ के गीत सुनाये.प्रिया के गीत सुनने के लिए नीचे के लिंक पर क्लिक करे.
छठ पर प्रिया ने गाये मधेपुरा टाइम्स के पाठकों के लिए गीत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 28, 2011
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 28, 2011
Rating:

No comments: