ऐसी लापरवाही ले सकती थी कई जानें

आखिर पुलिस ने निकाला
संवाददाता/०५ अक्टूबर २०११
कार चलाने का शौक तो बहुतों को होता है.पर सीखने के दौरान दुर्घटनाएं भी आम हैं.सलाह यही दी जाती है कि खुले मैदान में सीखना बेहतर है, पर वहां लोग नहीं होने चाहिए.मधेपुरा का स्टेडियम सुबह घूमने और व्यायाम करने वाले लोगों से भरा रहता है,जिसमे बच्चे, जवान, बूढ़े और महिलायें सभी होते हैं.
  आज सुबह एक युवक की लापरवाही कई जानें ले सकती थी.जब यह युवक एक कार में बैठकर स्टेडियम में घुसा तो ये ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठा था.ड्राइवर ने अपनी सीट छोड़ी और युवक ने ड्राइविंग सीट पकड़ते ही भीड़ के बीच ही कार दौरानी शुरू कर दी.हॉर्न की आवाज सुनकर लोग हटने लगे.ऐसे में वहां मौजूद कई लोगों की साँसें अटक गयी.कार चलाने के स्टाइल से लग रहा था कि युवक को खुद नहीं मालूम था कि अब वह किधर मोड़े.पर इतने में स्टेडियम में मौजूद गार्ड की नजर उस पर पड़ी और उसने गाड़ी रूकवाया.फिर क्या था,गार्ड ने युवक को जम कर लगाई फटकार.कहा-जान लोगे लोगों की क्या?निकलते ही कि बताऊँ.फटकार सुनकर युवक ने फिर ड्राइविंग सीट छोड़ी और ड्राइवर गाड़ी लेकर चलता बना.यहाँ पुलिस की मुस्तैदी से तो दुर्घटना की आशंका टली वर्ना ऐसी लापरवाही ले सकती है कई जानें.
ऐसी लापरवाही ले सकती थी कई जानें ऐसी लापरवाही ले सकती थी कई जानें Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 05, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.