पल्लवी राय/०२ अक्टूबर २०११
वर्तमान इतिहास में पहली बार बिहार के बेगुसराय जिले के सिमरिया ग्राम में कुम्भ मेले का आयोजन होने जा रहा है | जो बिहार वासियों के लिए अत्यंत गौरव की बात है | कुम्भ की आदि स्थली सिमरिया में कुम्भ के आयोजन से यहाँ के लोगों को समस्त भारत से आये संतों और श्रधालुओं की सभ्यता और संस्कृति को जानने का महान अवसर प्रदान होगा | कुम्भ के आयोजन से ना सिर्फ यहाँ के धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि लोगों में धार्मिक सहिष्णुता भी बढ़ेगी | सिमरिया में होने वाले अर्धकुम्भ का उद्घाटन 13 अक्टूबर को होने वाला है जिसमे समस्त भारत के धर्मात्मा आगमन निश्चित हैं | प्रथम और द्वितीय शाही स्नान क्रमशः 20 और 26 अक्टूबर ,तीसरा शाही स्नान 4 नवम्बर को किया जायेगा | ये जानकारी सर्वमंगला अध्यात्म योगपीठ, सिमरिया की सदस्य तारा देवी ,मधेपुरा के द्वारा दी गयी है.
सिमरिया में होगा अर्धकुम्भ महोत्सव
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 02, 2011
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 02, 2011
Rating:

No comments: