रूद्र ना० यादव/१९ अक्टूबर २०११
भार्रही बाजार में सोमवार की रात में पुलिस के हत्थे चढ़े दो कुख्यात अपराधी पप्पू यादव और लालू यादव ने इस आशंका को बल दे दिया है कि मधेपुरा अवैध हथियारों की बिक्री का केन्द्र बन रहा है.गुप्त सूचना के आधार पर पकड़े गए इन अपराधियों ने इस बात का खुलासा किया कि वे हथियार के डीलर के पास हथियार खरीदने भार्रही बाजार आये थे.मुश्किल से बालिग़ हुए इन दोनों अपराधियों ने ये भी स्वीकार किया कि उदाकिशुनगंज के पोस्टमास्टर अरविन्द कुमार मंडल की हत्या लौका बज्राहा में इन्हीं लोगों ने की थी और इलाके में मोटरसायकिल लूट का एक बड़ा रैकेट भी ये चलाते हैं.हथियार खरीदने आये ये दोनों अपराधी तो पुलिस कि गिरफ्त में आ गए और इनके पास से एक देशी पिस्तौल,चार कारतूस और दो छीनी गयी मोबाइल भी बरामद किया गया,लेकिन हथियार विक्रेता भागने में सफल रहा.लेकिन जाहिर है,पुलिस की पूछताछ यदि ढंग से रही तो जिले में हथियार खरीद-बिक्री के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश हो सकता है.
अवैध हथियारों की बिक्री का केन्द्र बन रहा मधेपुरा !
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 19, 2011
Rating:
No comments: