![]() |
अरूण |
खेल प्रतिनिधि/३१ अक्टूबर २०११
![]() |
सोनी |
२३ राष्ट्रीय कबड्डी सब जूनियर प्रतियोगिता के लिए बिहार के २८ सदस्यीय टीम में बालिका वर्ग में मधेपुरा की सोनी कुमारी तथा बालक वर्ग में मधेपुरा के सनोज कुमार का चयन कर लिया गया है.पर सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि इस टीम के लिए कोच का चयन भी मधेपुरा से ही जिला कबड्डी संघ सचिव अरूण कुमार का
![]() |
सनोज |
किया गया है.यह चयन बिहार राज्य कबड्डी संघ के संयुक्त सचिव सह अखिल भारतीय कबड्डी संघ के संयुक्त सचिव कुमार विजय के निर्देश पर किया गया. सब जूनियर प्रतियोगिता ४ नवंबर से ७ नवंबर तक हैदराबाद में आयोजित होना है.बिहार से बालक वर्ग में रंजीत, मुन्ना (पटना), रूपेश, गुलशन (बेगुसराय), सनोज (मधेपुरा), उज्ज्वल (पूर्वी चम्पारण), अजहर (बक्सर), अमरेन्द्र (मुजफ्फरपुर), कमलेश (सीतामढी), अंशुमान (मधुबनी), निकेतन (खगड़िया), सतीश (भोजपुर), कोच-अरूण कुमार (मधेपुरा) तथा टीम मैनेजर-मनीष कुमार सिंह (मधुबनी) का चयन हुआ है जबकि बालिका वर्ग में कोमल, मनीषा (बेगुसराय), प्रतीया, चच्चू (बक्सर),रश्मी, रिंकी (पटना), पूजा, नंदिनी (मुजफ्फरपुर), मेनका (सीतामढ़ी), सोनी (पू० चम्पारण), फूलो (मधुबनी), सोनी (मधेपुरा), कोच-राणा रंजीत (नालंदा) तथा टीम मैनेजर-पूनम कुमारी का चयन किया गया है.
बिहार की सब जूनियर कबड्डी टीम का कोच बना मधेपुरा का अरूण
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 31, 2011
Rating:

No comments: