जिले भर में श्रद्धालुओं ने आस्था का महापर्व मनाते हुए आज डूबते सूर्य को अर्ध्यदान दिया.मालूम हो कि मधेपुरा जिले में छठ का पर्व बड़े ही श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाता है.विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ इस महापर्व को मनाने पहुंची.इस अवसर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजामात किये गए थे.सुरक्षा के इंतजाम का जायजा लेने खुद जिला पदाधिकारी मिन्हाज आलम तथा एसपी गोपाल प्रसाद घाट पर पहुंचे.घाट की व्यवस्था से अधिकारीगण संतुष्ट थे.आज दोपहर से ही श्रद्धालु फलों और सूप के साथ घाट पर जमा हो गए थे.इनमे से कुछ महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने दंड प्रणाम देते हुए घाट तक पहुँचने में बड़ी दूरी तय की.जिले में हजारों की संख्यां में महिलाओं ने घंटों पानी में खड़े रहकर भगवान सूर्य को नमन किया.घाटों का माहौल अगरबत्तियों के सुगंध से
सुगन्धित था और छठ के गीतों से गूँज रहा था. इस बार की सबसे बड़ी खासियत पुलिस की सधी हुई व्यवस्था थी.कहीं भी कोई अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई.महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस ने भी मोर्चा संभाला हुआ था.भिरखी पुल घाट पर इस बार भी उतम टेंट हॉउस ने सजावट की पूरी व्यवस्था अपने तरफ से कर रखी थी.कल सुबह के अर्ध्य के साथ ही आस्था का महापर्व छठ संपन्न हो जायेगा.

आस्था का महापर्व:डूबते सूरज को दिया गया अर्ध्य
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 01, 2011
Rating:

No comments: