पूर्व बाहुबली सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के पैत्रिक गांव खुर्दा में एक बड़े मेले का आयोजन हो रहा है जिसका उदघाटन कल सांसद पप्पू यादव की पत्नी पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने किया.यहाँ खास बात ये रही कि उदघाटन के बाद रंजीत रंजन ने अपने ही गाँव से नशा एवं शराबखोरी के विरूद्ध आंदोलन चलने की घोषणा की.रंजीत रंजन ने कहा कि वे अन्ना हजारे के आंदोलन से काफी प्रभावित हुई थी और वे चुपचाप रामलीला मैदान भी गयी थी.वहां उन्होंने युवाओं को जागरूक देखा जिससे वे काफी प्रसन्न हुई.
खुर्दा मेला के अवसर पर यहाँ बड़े कलाकारों का जमघट लगने की उम्मीद है.नवमी कि रात यानि आज सपना अवस्थी और अल्ताफ राजा का कार्यक्रम होगा.दशमी की रात जहाँ बाबुल सुप्रियो की आर्केस्ट्रा पार्टी लोगों का मनोरंजन करेगी वहीं विख्यात हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव लोगों को हंसाने का काम करेंगे.विसर्जन के अगले दिन यानि आठ अक्टूबर को गायिका देवी का कार्यक्रम होने की सम्भावना है.इस मेले में लोग थियेटर,सर्कस समेत विभिन् प्रकार के मनोरंजन का आनन्द ले सकेंगे.
पूर्व सांसद के गाँव में मेले का उदघाटन,होगा बड़े कलाकारों का जमघट
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 05, 2011
Rating:
No comments: