दूसरे दिन भी आग बुझाने में लगी है फायर ब्रिगेड

रूद्र ना० यादव/०१ सितम्बर २०११
मुरलीगंज के जूट व्यवसायी इन्दर चंद बोथरा के जूट गोदाम में लगी आग को बुझाने में आज दूसरे दिन भी फायर ब्रिगेड की गाडियां मशक्कत करती नजर आ रही हैं.आग अभी भी पूरी तरह नहीं बुझ पायी है.बता दें कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मधेपुरा तथा पूर्णियां से खबर करने के बाद पहुँचने में तीन घंटे से अधिक का समय लगा,जबकि मधेपुरा से मुरलीगंज की दूरी महज २२ किमी ही है.दरअसल बलुआहा डायवर्सन के हाल में ही टूट जाने से अब किसी भी बड़ी गाड़ी को मुरलीगंज तक पहुँचने में ५० किमी अधिक की दूरी तय करनी पड़ती है.जिले में अनेक सड़कों की हालत भी इतनी अच्छी नहीं है कि किसी सवारी को तेजी से चलाकर आकस्मिक स्थान पर पहुंचा जा सके.बात सीधी करें तो बलुआहा डायवर्सन बनाने के नाम पर इलाके के लोगों को मूर्ख बनाया गया था.पुल का विकल्प डायवर्सन इतना कमजोर बनाया गया था कि बरसात का पानी ही इसे उड़ा ले गया.जबकि इस डायवर्सन बनाने के नाम पर इंजीनियरों और ठेकेदारों ने लाखों के वारे-न्यारे किये थे.डायवर्सन ध्वस्त नहीं होता तो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां जल्द पहुँच सकती थी और लाखों की संपत्ति आग के हवाले होने से बच सकती थी.
   कुल मिलकर कोसी त्रासदी और इसके बाद यातायात व्यवस्था पुनर्बहाल के नाम पर करोड़ों की हुई लूट ने इस इलाके के लोगों को बदकिस्मती की गोद में खेलते रहने को मजबूर कर दिया है.
दूसरे दिन भी आग बुझाने में लगी है फायर ब्रिगेड दूसरे दिन भी आग बुझाने में लगी है फायर ब्रिगेड Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 01, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.