टैटू का नशा चढ़ रहा मधेपुरा के युवक-युवतियों पर भी

राकेश सिंह/०१ सितम्बर २०११
दीपिका पादुकोण ने गर्दन के पिछले हिस्से पर रणवीर कपूर के नाम का टैटू गुदवाया और सैफ अली खान ने करीना का ,तो इस पर काफी चिल्ल-पों हुई.पर ऐसा नहीं है कि ये टैटू का नशा सिर्फ वॉलीवुड और महानगरों तक ही सीमित है.मधेपुरा जैसा कस्बाई शहर भी अब टैटू-मैनिया की गिरफ्त में आ चुका है.यहाँ के युवा-युवती भी अब देवी-देवताओं और प्रेमी-प्रेमिकाओं के टैटू बदन के अलग-अलग हिस्सों पर गुदवाने लगे हैं.उनका मानना है कि टैटू गुदवाने से आप जिसे प्यार करते हैं उसकी याद आपको हमेशा रहती है और इससे अपने साथी के प्रति आपका प्रेम भी अधिक दिनों तक बना रहता है. पुरानी बाजार
के रवि ने अपनी दोनों बाहों पर टैटू गुदवाया है.एक पर जहाँ बाबा भोले की तस्वीर गुदी हुई है तो दूसरी बांह पर प्यार के संकेत के बीच अपना और एक प्रिय की नाम का पहला अक्षर गुदवाया है.रवि ने एक टैटू जहाँ एक बंजारन से गुदवाया है वहीं दूसरा सिंघेश्वर मेला में.नाम और फोटो ना छापने की शर्त पर शास्त्रीनगर की सोनी(बदला नाम) ने अपनी बाईं बांह के उपरी भाग पर अपने प्रेमी के नाम का टैटू दिखाया और कहा कि इसे मैंने इसी बार सिंघेश्वर मेले में सौ रूपये खर्च कर गुदवाया है.यह पूछने पर कि क्या घर के लोग इस पर आपत्ति नहीं करते हैं,सोनी ने बताया कि यह ऐसे जगह पर है जिसे
कोई नहीं देख पाता.वह आगे बताती है कि टैटू से आप अपने प्रेमी को यह दिखा सकते हैं कि आप उसे इतना चाहते हैं कि उसके लिए दर्द सहने को भी तैयार रहते हैं.बकौल सोनी वह कुछ और लड़कियों को भी जानती है जिन्होंने टैटू बनवाया है.इस तरह कहा जा सकता है कि यह टैटू अब मधेपुरा के सैंकडों युवाओं की पसंद बन चुका है.
   टैटू गुदवाने वाले युवकों ने बताया कि इसे गुदवाते समय दर्द भी होता है और इस पर केमिकल लगाने के बाद भी उस समय कुछ खून निकल जाता है.पर जो भी हो,अपने ईष्ट या प्रिय के प्रति मन के एहसास के सामने दर्द भी सुकून ही देता है.
टैटू टिप्स:क्या सावधानी बरतें जब टैटू गुदवाएं?
टैटू के रंग में कार्बन बेस्ड इनौर्गेनिक मटेरिअल का प्रयोग होता जो त्वचा के लिए हानिकारक होते हैं.इससे त्वचा की सतह में इन्फेक्शन पैदा हो सकता है.साधारण इन्फेक्शन तो दवा से ठीक हो सकता है पर यदि केमिकल नस में प्रवेश कर जाएँ तो हेमाटोमा नामक बीमारी हो सकती है.अत:शरीर पर स्थायी टैटू बनवाते समय निम्न बातों का ध्यान रखें:
शरीर का कोई भाग जो पहले जख्मी हुआ हो,उस पर टैटू न गुदवाएं.
टैटू बनवाने के तुरंत बाद स्नान न करें.
टैटू वाले बदन के भाग को बहुत ज्यादा गर्म या ठंढे पानी के संपर्क में न लाएं.
प्रेगनेंसी के दौरान टैटू गुदवाने से बचें.
टैटू का नशा चढ़ रहा मधेपुरा के युवक-युवतियों पर भी टैटू का नशा चढ़ रहा मधेपुरा के युवक-युवतियों पर भी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 01, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.