कहते हैं संगीत एक साधना है और इसमें निपुणता हासिल करने के लिए कठोर मिहनत की जरूरत है.कुछ लोगों का ये भी मानना है कि बिना प्रशिक्षण लिए संगीत में महारथ हासिल करना नामुमकिन है.पर मधेपुरा के एक गायक ने संगीत में साधना तो की,पर प्रशिक्षण कहीं नहीं लिया और ये सख्स संगीत के क्षेत्र में सफलता के झंडे गाड़ता ही जा रहा है.मधेपुरा के विकास समीर सिन्हा जिसे इनके दोस्त ‘पलटू’ भी कहते हैं, ने संगीत में लगन दिखाकर आम लोगों के सोच को ही पलट दिया है.गुरुकुल इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, कोटा से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढाई पूरी करते करते ही विकास ने २००९ में जयपुर में हुए सिंगिंग कम्पीटिशन में नेशनल लेवल पर प्रथम पुरस्कार पाकर इसमें भाग ले रहे देश के अन्य क्षेत्र से आये गायकों को हैरत में डाल दिया.’वॉईस ऑफ राजस्थान’ की प्रतियोगिता में भी विकास समीर ने पहले बीस में अपनी जगह बनाई फिर राजस्थान के स्टेट लेवल की गायकी में विकास ने दूसरा स्थान लाकर सबों को ये दिखा दिया कि प्रसिद्द गीतकार राजशेखर के मधेपुरा से एक बेहतरीन गायक भी सफलता की सीढियां चूमने को बेताब है.
मधेपुरा टाइम्स के कार्यालय में प्रबंध संपादक से बातचीत करते हुए विकास ने जो जानकारियाँ दीं वो वास्तव में प्रशंसा के लायक थी.१९९१ में जन्मे विकास के मन में संगीत के प्रति रुझान करीब उस समय पैदा हुआ जब ये २००५ में स्थानीय एसएनपीएम हाई स्कूल से मैट्रिक कर रहे थे.लोकप्रिय टीवी शो ‘इंडियन आइडल’ देखकर विकास के मन में भी गायक बनने का सपना जाग उठा.मधेपुरा के पुरानी कचहरी का एक सुनसान स्थान इन्होने रियाज के लिए चुना जहाँ ये जोर से गा सकते थे और इनके इस काम में इनकी मदद प्रतीक और बुलबुल जैसे दोस्त करने लगे.पहले जहाँ इन्हें लोगों के सामने गाने में झिझक महसूस होती थी,अब दोस्तों ने हौसला बढ़ाया तो ये लोगों के सामने भी गाने लगे और प्रशंसा बटोरने लगे.२००७ में टीएनबी कॉलेज भागलपुर से इंटर पास करने के बाद जब इन्होने गुरुकुल इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलोजी, कोटा में इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलोजी से बीटेक करना शुरू किया तो कॉलेज के माध्यम से इन्हें अपनी क्षमता दिखने का एक नया प्लेटफॉर्म मिल गया.उसके बाद तो विकास समीर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.हिन्दी के साथ साथ भोजपुरी गायकी में जब विकास ने हाथ आजमाया तो श्रोताओं ने जम कर सराहा.कॉलेज के फेयरवेल पार्टी में भोजपुरी गाना ‘मुखियाजी’ पर कॉलेज के टीचरों ने भी जम कर डांस किया.(‘मुखिया जी’ के इस गाने को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें.)मधेपुरा टाइम्स कार्यालय में भी विकास ने कई गाने गाकर सुनाये.
विकास समीर के अन्य गानों के लिए यहाँ क्लिक करें.
विकास समीर: बुलंदियों को छूता मधेपुरा का एक गायक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 11, 2011
Rating:
इतने प्रतिभा को समेटे हुए ये विकास हमारे मधेपुरा के लिए एक गर्व की बात है. इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन और संगीत में अपनी पहचान बनाने वाले एक दिन आप बहुत आगे जाओगे..ये मेरा विश्वास है हम सबो की शुभकामना आपके साथ है...
ReplyDeleteMai ise ek baar apne friend ke shadi me apne saath lekar Bhagalpur gaya tha wahan bhi inhone BAGAL WALI JAAN MARELI.... Gaa kar audiance ke dher sari inam awam prasnsa batori thi. Mai us din apne ko bahut gorwanvit samjha tha.... Mai VIKASH SAMIR ko unke gayki ke Kshetra men finance karna chahta hun.... Aap ka sahyog chahiye ..... So Pls support Him.... Best of LUCK for Mr. Vikash's golden career....
ReplyDeleteAll the Best to Vikas.
ReplyDeleteAll The Best Vikash...
ReplyDeleteKeep It Up.....:-)
Es Larke me suru se he kuch karne ki lalak thi jo aaj samne aaya hai........
ReplyDeletepaltu k bare me kahne k liye words kam par rahe hai par main itna he kahna chata hoon
we are proud of U...
keep it up dear..
paltu or hum bachpan ke dost hai .jab hamlog 10th me hi padhte the tab se hi ise gane ka sokh tha par ek jhijhk ke vajah se gata nahi tha lekin han wo mujhe akele me gakar sunata tha or mujhe iski awwaj bahut acchi lagti thi.Paltu mere kuch fabourete gane aksar sunaya karta tha.Mai hamesa kahta tha paltu tum ek din singer jarur banoge.Use khud wiswas nahi tha par mujhe pura yakin tha ki ek din log ise jarur ek gayak ke rup me janege.Aaj paltu ne mere viswas ko pura kar dikhaya hai..Mai bus itna hi kahna chahunga ki dost tu dil se gaa tumhe abhi or bhi age jana hai.....
ReplyDeleteaaj mujhe bahut khusi hui ki mere dost ne madhepura hi nahi pure bihar ka naam roshan kiya hia
ReplyDeleteBhaut bahiya...
ReplyDeletemy wishes r wid u....Mr. Vikas...aaur riyaz kijiye...
hey paltu bhai.......
ReplyDeletemy wishes r wid u...
aaj mujhe bahut khusi hui ki mere paltu bhai ne madhepura hi nahi pure bihar ka naam roshan kiya hia