इस बार के चुनाव में जब नीतीश ने ये वादा किया कि भ्रष्टाचारियों के मकान जब्त होंगे और उसमे स्कूल खोले जायेंगे,तो बिहार की जनता को ये सुनने में अच्छा तो जरूर लगा पर लोगों ने ये कल्पना नहीं की थी कि ये दिन इतनी जल्दी देखने को मिल जाएगा.पर बिहार की आम जनता का सपना साकार हुआ और निलंबित आई ए एस पदाधिकारी शिव शंकर वर्मा के पटना स्थित आलीशान मकान में दलित समुदाय के बच्चों की किलकारियां गूंजती देख अब लोगों को यकीन हो चला है कि सूबे के मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार मिटाने को लेकर देश में एक रोल मॉडल प्रस्तुत किया है.इससे पूर्व स्पेशल कोर्ट ने मकान को जब्त करने के आदेश दिए थे,जिस पर पटना ही कोर्ट ने भी अपनी मुहर लगा दी.मुख्यमंत्री ने अग्रिम कार्यवाही भी बड़ी तेजी से की.४ सितम्बर को मकान जब्त हुआ और ६ सितम्बर को ही ये आलिशान मकान
मानव संसाधन विभाग को मुफ्त और स्थायी रूप से सौंप दिया गया.और मानव संसाधन विभाग के निर्देशानुसार इसमें रूकनपुरा के मुसहरी में चल रहे स्कूल को शिफ्ट कर दिया गया.
मानव संसाधन विभाग को मुफ्त और स्थायी रूप से सौंप दिया गया.और मानव संसाधन विभाग के निर्देशानुसार इसमें रूकनपुरा के मुसहरी में चल रहे स्कूल को शिफ्ट कर दिया गया.
  अभी स्पेशल कोर्ट में सत्रह अधिकारीयों के मामले चल रहे हैं और उम्मीद्द की जा रही है कि दोष साबित होने पर और भी कई मकान जब्त होंगे और बिहार के गरीब बच्चे आलिशान मकान में चल रहे स्कूलों में पढेंगे.सरकार के इस कदम की जितनी तारीफ़ की जाय, कम है,
(मधेपुरा टाइम्स ब्यूरो) 
  
भ्रष्टाचारी के मकान में स्कूल खोलकर बिहार ने देश को दिखाई नई दिशा
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
September 09, 2011
 
        Rating: 
      
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
September 09, 2011
 
        Rating: 

No comments: