रूद्र ना० यादव/०७ सितम्बर २०११
वैसे तो साधुओं के चरित्र पर कोई अपमानजनक टिप्पणी करने से बचा जाता है,पर बहुत से लोगों का ये भी मानना है कि कुछ साधू अपनी लीला(रासलीला) को छुपाने के लिए ही साधू का वेश धरा करते हैं.और कुमारखंड थाना के जोरगाँव के इस साधू ने भी कुछ ऐसा ही जलवा दिखाने का प्रयास किया,पर साधू बाबा की दाल न गल सकी और ये चढ़ गए पुलिस के हत्थे.प्राप्त सूचना के अनुसार इसी रविवार की रात इस साधू जिसका नाम जनार्दन यादव है, गाँव के ही एक व्यक्ति रतन चौधरी के घर मौका देखकर घुस गया और उसकी पत्नी के साथ गलत कार्य को अंजाम देने को तुल गया.रतन की पत्नी ने जब शोर मचाना शुरू किया तो साधू बाबा वहां से अँधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले.दूसरे दिन गांव में साधू बाबा की करतूत को लेकर पंचायत बिठाई गयी और इसमें जब उक्त साधू को बुलाया गया तो साधू ने पंचायत में आने से साफ़ मना कर दिया.संयोग से इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी गयी थी.पुलिस जब साधू को खोजने निकली तो साधू गाँव में मिल गया,पर उसने पुलिस को धक्का देकर भागने का प्रयास किया.पर पुलिस ने साधू को गिरफ्तार कर लिया और दुराचार के आरोप में उसपर प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया.बताया जाता है कि साधू बाबा की उम्र साठ वर्ष के करीब है.
रसिया साधू गिरफ्तार,गए जेल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 07, 2011
Rating:

No comments: