जनरेटर के करेंट से एक महिला की मौत ,चार की हालत नाजुक

रूबी और सुबियंका
 संवाददाता/२६ सितम्बर २०११
मौत की आगोश में संगीता
जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के तरावे गाँव में आज शाम के करीब सात बजे जनरेटर से बड़ी दुर्घटना हो गयी जिसमें एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.मृतक महिला संगीता देवी को बचाने गयी उसकी दो पुत्रियां रूबी(७ वर्ष) और सुबियंका (५ वर्ष)बुरी तरह घायल हो गयी,जिनका इलाज सदर अस्पताल मधेपुरा में चल रहा है.दो अन्य महिलायें भी इस घटना में घायल हुई हैं जो अब खतरे से बाहर है.घटना की जानकारी देते हुए मृतका के परिवार के जनार्दन मेहता ने बताया कि गाँव वालों के प्रयास से ही पूरे गाँव में जनरेटर से बिजली की सप्लाई की गयी है.उक्त महिला किसी काम से जनरेटर के पास गयी और किसी तार को छू देने कि वजह से उसे बिजली का झटका लगा.चिल्लाने पर उसकी सास.गोतनी और बेटियों ने उसे बचाने का प्रयास किया जिसमे सभी घायल हो गए जबकि संगीता देवी की मौत कुछ ही देर के बाद हो गयी.सदर अस्पताल मेंघायलों का इलाज कर रहे चिकित्सक डा० अखिलेश कुमार ने बताया किहम दोनों बच्चियों को बचाने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं.
जनरेटर के करेंट से एक महिला की मौत ,चार की हालत नाजुक जनरेटर के करेंट से एक महिला की मौत ,चार की हालत नाजुक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 26, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.